नैनीताल, 25 फ़रवरी। नगर पालिका की ओर से संचालित की जा रही मेट्रोपोल पार्किंग का संचालन अब ठेके में होगा। इसे लेकर पालिका ने प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पार्किंग के एक वर्ष के ठेके के लिए 40 लाख न्यूनतम धनराशि तय की गई है। मार्च में निविदा खोले जाएंगे।
शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल में जिला प्रशासन के सहयोग से अस्थायी पार्किंग का निर्माण किया था। बीते वर्षों से पालिका ही पार्किंग का संचालन करती है। जिससे होने वाली आमदनी का 40 प्रतिशत पालिका, जबकि 60 प्रतिशत जिला प्रशासन को प्राप्त होता है। पार्किंग संचालन के लिए पालिका ने स्वयं के कर्मचारी तैनात किए हैं। मगर अगले वित्तीय वर्ष से पालिका ने पार्किंग को ठेके में संचालित करने की योजना बनाई है। इसके लिए कार्यालयी स्तर पर निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ईओ राहुल आनंद ने बताया, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पार्किंग को ठेके में देने को निविदा आमंत्रित कर दिए हैं। बीते दो वर्षों में पार्किंग से होने वाली औसत आय को आधार मानते हुए 40 लाख रुपये न्यूनतम शुल्क रखा है।
लेक ब्रिज चुंगी का ठेका उमेश चंद्र मिश्रा को 2.16 करोड़ में
नगर के लेक ब्रिज चुंगी व अन्य चार पार्किंगों की निविदा खोली गई, जिसमें दो करोड़ 15 लाख की बेस प्राइस के सापेक्ष लेक ब्रिज चुंगी के लिए उमेश चंद्र मिश्रा की ओर से दो करोड़ 16 लाख 11 हजार एक सौ 11 रुपये की और नवीन अग्रवाल की ओर से दो करोड़ 15 लाख 61 हजार निविदा डाली गयी थी। ऐसे में अगले एक साल के लिए उमेश चंद मिश्रा को लेक ब्रिज चुंगी का संचालन दिया गया है। उल्लेखनीय मौजूदा वर्ष में लेक ब्रिज का ठेका एक करोड़ 90 लाख में दिया गया था। इस तरह पालिका को अगले वर्ष करीब 16 लाख का अधिक लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इसके अलावा अशोक पार्किंग का बेस प्राइज 25 लाख रुपये, डीएसए पार्किंग का एक करोड़ चालीस लाख व अन्य चार छोटी पार्किंगों का 55 लाख रुपये बेस प्राइज रखा गया है। ठेकदार से कब्जे में लेने के बाद पहली बार खुली निविदा के लिए रखी गयी अशोक पार्किंग की निविदा 27 फरवरी को खोली जानी है।