पत्रकार संगठन जार के साथ विशेष मुलाकात में संस्थापक सेवक सुनील खत्री ने दी जानकारी
कौशल मूंदड़ा
उदयपुर, 23 सितम्बर। उदयपुर-नाथद्वारा मार्ग पर अरावली की पहाड़ी पर बिराजमान माता वैष्णोदेवी के भैरव इसी नवरात्रि में नए मंदिर में बिराजेंगे। इसके लिए कार्य जोरों पर है। साथ ही, वैष्णोदवी मंदिर परिसर में आध्यात्मिक और भक्तिमय और भी आयाम जोड़े जाएंगे।
यह जानकारी मंदिर के संस्थापक सेवक सुनील खत्री ने रविवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के सदस्य पत्रकार साथियों के साथ चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि भैरवनाथ के मंदिर का कार्य जारी है और इसी नवरात्रि में इसे पूरा करने का लक्ष्य है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने सुझाव भी लिए।
सुझावों में सामने आया कि भोजनशाला की खिड़कियों से छोटे बच्चों के गिरने का खतरा हो सकता है, इसके लिए ग्रिल लगाई जानी चाहिए। इस पर उन्होंने बताया कि यह कार्य पाइपलाइन में है और शीघ्र ही हो जाएगा।
धर्मशाला और रोप-वे के सुझावों पर उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के पास ही कुछ जमीन और ली गई है। भक्तों की धर्मशाला को लेकर बेहद मांग है। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन यह धीरे-धीरे आगामी चरणों में पूरा होगा। रोप-वे पर उन्होंने कहा कि रोप-वे कम्पनी ने उनसे सम्पर्क किया है। दरअसल, मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट इस मामले में भक्तों की जेब पर बोझ नहीं डालना चाहता, न ही मंदिर प्रबंधन सेवा के इस कार्य में इतना बड़ा खर्च स्वयं कर सकता है। ऐसे में जब मुफीद वक्त आएगा तब इस सेवा पर भी सोचा जा सकेगा।
बच्चों के जन्मदिन यहां मनाने की योजना पर चल रहा विचार
-खत्री ने बताया कि वैष्णोदेवी के सेवा साधक यह विचार कर रहे हैं कि बच्चों के जन्मदिन मनाने के लिए यहां अनुमति देने का प्रावधान किया जाए। इसके पीछे नई पीढ़ी में आध्यत्म और भक्ति के संस्कारों का बीजारोपण करना है। उन्होंने बताया कि इसमें रूटीन केक के बजाय मावे का केक ‘मिल्ककेक’ की ही अनुमति मिलेगी और प्रसादी माता वैष्णोदेवी की ही रहेगी। पत्रकारों ने इस योजना में जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ पर एक पौधा भी लगाए जाने की बात जोड़ने का सुझाव दिया। लोग छोटे-छोटे गमले यहां भेंट करें और हर साल वे अपने लगाए पौधे को आकर संभालने की जिम्मेदारी भी निभाएं।
नवरात्रि पर जगमगाएगा
-शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माता वैष्णोदेवी के परिसर को सजाया जाएगा। रंग-बिरंगी रोशनी भी की जाएगी। नियमित रूप से अनुष्ठान होंगे। भंडारे का स्वरूप बड़ा होगा। खत्री ने बताया कि फिलहाल गरबा और भजन संध्या जैसे आयोजन पर विचार नहीं किया गया है।
चर्चा में यह रहे शामिल
-चर्चा में जार के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, जार जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ‘राजदीप’, जिला सचिव हरीश नवलखा, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सह कोषाध्यक्ष दिनेश हाड़ा, संरक्षक नरेश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल लोहार, शंकर चावड़ा, विनोद कुमार शर्मा, महिपाल शर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर जार सदस्य सुनील कालरा ने सुनील खत्री, हरीश राजानी सहित माता वैष्णोदेवी के दरबार के सभी सेवा साधकों का आभार व्यक्त किया।
—-