कोलकाता, 27 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पुरुलिया जिले में श्याम स्टील के एक हजार 500 करोड़ रुपये के एकीकृत संयंत्र का उद्घाटन किया है। यह राज्य में कंपनी की चौथी इकाई है। कंपनी के तीन अन्य संयंत्र दुर्गापुर और बांकुड़ा में स्थित हैं।
श्याम स्टील के निदेशक ललित बेरीवाला ने कहा कि रघुनाथपुर में 600 एकड़ क्षेत्र में फैले नए इस्पात संयंत्र की क्षमता 11.9 लाख टन होगी। उन्होंने कहा कि इस विस्तार से कंपनी की एकीकृत क्षमता 40.3 लाख टन सालाना की हो जाएगी, जिसमें 13.6 लाख टन का तैयार इस्पात शामिल है।
एक अधिकारी ने कहा कि छह हजार करोड़ रुपये के मौजूदा कारोबार के साथ श्याम स्टील का लक्ष्य इस्पात उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करना है। सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे पर जोर देने के कारण समूह अगले दो-तीन साल में नौ से 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल जरिए से इसका उद्घाटन किया है।