नई दिल्ली, 13 दिसंबर । भारत में जापान के राजदूत ओएनओ केइची ने आज केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक मेट्रो ट्रेन में यात्रा की। इस दौरान उनके साथ
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो परियोजना को भारत और जापान के बीच एक अद्भुत सहयोग बताया।
मेट्रो में यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली के विभिन्न गलियारों पर चल रहे चरण-चार के कार्यों के बारे में पूछताछ की और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए प्रत्येक ट्रेन के कोच, सीसीटीवी निगरानी तथा चालक रहित ट्रेनों आदि विभिन्न परिचालन सुविधाओं की तारीफ करते की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो परियोजना भारत-जापान सहयोग का प्रतीक है और जापान सरकार (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) ने शुरुआत से ही दिल्ली मेट्रो परियोजनाओं को पर्याप्त रूप से वित्त पोषित किया है और परियोजना के चरण-चार को भी वित्त पोषित कर रही है।
उन्होंने बेहतरीन कार्य के लिए डीएमआरसी की सराहना की और दिल्ली मेट्रो परियोजना को भारत और जापान के बीच एक अद्भुत सहयोग बताया। इसके बाद यह यात्रा पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय पर समाप्त हुई।