जम्मू, 8 जून । जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकी संगठनों से सम्बन्ध रखने के आरोप में चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में दो पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और जल शक्ति विभाग का एक कर्मचारी है।
यह निर्णय भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड (2) के प्रावधान के उप-खंड (सी) के तहत लिया गया, जो सरकार को बिना किसी जांच के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में ऐसी कार्रवाई करने का अधिकार देता है।