शिमला, 6 मार्च । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार राम भरोसे चल रही है। कांग्रेस केवल सत्ता में बने रहने के लिए कार्य कर रही है, जबकि जनहित से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा गुरुवार काे बिलासपुर में आयोजित एक जनसभा काे संबाेधित कर रहे थे। नड्डा ने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी अब केवल “भाई, बहन और माता” तक सीमित रह गई है और इसके पास कोई ठोस नीति नहीं है। नड्डा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर केंद्र से मिले धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने मकान और सड़क निर्माण के लिए धनराशि भेजी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस धन को वेतन और पेंशन देने में खर्च कर दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि सत्ता गलत हाथों में चली जाती है तो ऐसा ही होता है।

आपदा के समय राज्य में क्याें नहीं आते कांग्रेस नेता

भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश में हाल ही में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता जब चाहे हिमाचल प्रदेश में घूमने फिरने आ जाते हैं, लेकिन जब जनता को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब कोई नहीं आता। उन्होंने दावा किया कि संकट की घड़ी में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर और वे स्वयं तीन-तीन बार प्रदेश में आए और केंद्र से राहत राशि भी दिलाई।

कांग्रेस के नेता अनपढ़ के अनपढ़

नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता “अनपढ़ के अनपढ़ ही हैं।” उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं, आंखें ठीक कर सकता हूं, लेकिन रोशनी नहीं दे सकता। अब कांग्रेस को कुछ दिखता ही नहीं है तो इसमें हमारी क्या गलती? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दिशाहीन हो चुकी है और प्रदेश की जनता को इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने राफेल जेट, बुलेटप्रूफ जैकेट, 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट, मेड इन इंडिया और ऑटोमोबाइल सेक्टर में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने हिमाचल में एम्स, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, चार मेडिकल कॉलेज, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, कैंसर सेंटर और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी प्रदेश में भाजपा सरकार आई, तब-तब विकास हुआ। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं हिमाचल में विधायक था, तब 95फीसदी गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़कें मिलीं। पहले एक विधायक को 50 सड़कों के लिए मात्र 40 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन भाजपा सरकार में विकास कार्यों के लिए बजट बढ़ाया गया।

कभी मुर्गे ताे कभी समोसे पर जांच हो रही

नड्डा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की हालत यह हो गई है कि प्रदेश में कभी मुर्गे और कभी समोसे की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विनाश की राजनीति करती है, जबकि भाजपा हमेशा विकास की राह पर चलती है। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का जिक्र करते हुए नड्डा ने बताया कि जब स्वर्गीय बाली इसे नगरोटा ले गए थे, तब निर्माण कार्य रुक गया था। इसके बाद जब केंद्र में भाजपा सरकार आई तो इस कॉलेज को मात्र तीन वर्षों में पूरा किया गया।

आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना पर सरकार फेल

नड्डा ने कहा कि हिमाचल सरकार आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी ढंग से लागू नहीं कर पा रही है। प्रदेश में 355 करोड़ रुपये की देनदारी अभी भी बकाया है और हिम केयर योजना भी प्रभावी रूप से संचालित नहीं हो रही। पीजीआई में हिम केयर के 14.5 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है। हमने विभाग को पत्र लिखने को कहा है ताकि यह योजना बंद न हो।

भाजपा विचारधारा की पार्टी

भाजपा की विचारधारा पर बात करते हुए नड्डा ने कहा कि यह एक सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस छोड़कर जनसंघ की स्थापना की और धारा 370 हटाने की बात कही। 2019 में केंद्र सरकार ने इसे हटाकर अपना वादा पूरा किया। 1989 में पालमपुर में शांता कुमार की मेजबानी में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया और 2024 में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया।

राष्ट्रपति भवन में अब भारत बसता है

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले राष्ट्रपति भवन कुछ खास लोगों के लिए हुआ करता था लेकिन अब वहां पूरा भारत बसता है। उन्होंने बिलासपुर के पद्मश्री विजेता हरीमन भाई को सम्मानित करते हुए कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है। “आज पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों का चयन जनता कर रही है न कि सरकार।”

जनता तय करेगी कांग्रेस का भविष्य

नड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनावों में भाजपा का समर्थन करें ताकि प्रदेश में फिर से विकास की गति तेज हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए राजनीति करती है और यही इसकी पहचान है।