तेल अवीव, 4 अगस्त। मध्य पूर्व में लगातार बढ़ते तनाव के बीच ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने नॉर्थ इजराइल पर कई रॉकेट दागे। हिज्बुल्लाह के मुताबिक उसने बदले की कार्रवाई के तहत बेत हिलेल में हमला किया और लेबनान से इजराइल पर एक साथ 50 मिसाइलें दागी। इजराइल का दावा है कि आयरन डोम ने सभी मिसाइलों को नाकाम कर दिया और इससे जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई।
दो दिनों पहले इजराइल ने लेबनान केफर केला और डेर सिरियाने में हवाई हमला किया था, जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल पर रॉकेट बरसाए हैं। इससे पहले पहले इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एयरस्ट्राइक की थी। जिसमें हिज्बुल्लाह कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर की मौत हो गई थी। इसके 48 घंटे बाद ही हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लेबनान से उसने उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे।
इजराइल की तरफ से हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराने के साथ मध्य पूर्व में तनाव गहरा होता जा रहा है। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने पिछले बुधवार को हानिया को ईरान में मारा था। जिसके बाद टकराव लगातार बढ़ रहा है।
ईरान हानिया की मौत का बदला लेगा, इसे लेकर इजराइल काफी सतर्क है। हानिया की हत्या के बाद दुनिया को ईरान-इजराइल युद्ध छिड़ने की आशंका है। लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है। इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने भी इसी तरह की चेतावनी अपने नागरिकों के लिए जारी की थी।