
7000 लोगों ने उठाया लाभ, रातभर चला शिविर
ओंकार समाचार
कोलकाता/ सिंगूर, 3 अगस्त। कांवडि़यों की सेवा के लिए गंगा मिशन की ओर से सिंगुर के नसीबपुर में सेवा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शनिवार 2 अगस्त की रात से 3 अगस्त तक चले इस विशेष शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ भोजन, जल एवं अन्य सेवा सुविधाएं भी प्रदान की गईं।
शिविर में नाश्ता, खिचड़ी, चाय और पानी की सेवा निरंतर चलती रही। लगभग 7000 लोगों ने इस सेवा लाभ उठाया।
शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने करीब 1000 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की, 2000 से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
चिंशुरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चेयरमैन अमित रॉय ने शिविर का अवलोकन किया और आयोजन के लिए गंगामिशन और प्रह्लादरॉय गोयनका के प्रयासों की सराहना की।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. सुकांत रॉय शीला दास और सागरिका दास ने सराहनीय सेवाएं प्रदान की।