श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 26 फरवरी। तोलाराम मारू श्रीमद् आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान (धोळिया नोहरा) कालूबास के तृतीय तल पर 27 कमरों के निर्माण का शिलान्यास बुधवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला पुगलिया के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

धोलिया नोहरा (तेरापंथ भवन) में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ का जैन समाज शहर के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इनके विकास कार्य दूसरी 36 कौम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तेरापंथ भवन सभी सामाजिक-धार्मिक उत्सवों के लिए बहुत उपयोगी है, इसके विस्तार का कार्य प्रशंसनीय है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपखंडाधिकारी उमा मित्तल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के लिए संस्थाओं की उपादेयता निर्विवाद है। श्रीडूंगरगढ़ के लिए सुखद बात यह है कि यहां निरंतर उपयोगी सामाजिक कार्य होते ही रहते हैं, प्रवासी भामाशाह अपना बहुत योगदान कर रहे हैं।

संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता भीखमचंद पूगलिया ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में कहा कि धोलिया नोहरा की भूमि पर आचार्य महाप्रज्ञ, आचार्य महाश्रमण के चरन चिह्न अंकित हैं। उन्हीं की इंगिति पर इस बहुउद्देशीय भवन का निर्माण हुआ है। इस भवन में 34 कक्ष पहले से रहे है, अब 27 कमरों का निर्माण और होगा। एक वर्ष में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि जैन समाज सदैव से सहिष्णु रहा है, वह अन्य समाजों के साथ सह‌योगात्मक वृत्ति रखता है। उन्होंने कहा कि भीखमचन्द पूगलिया दम्पति दोनों ही उदार मन के हैं।

भामाशाह जतन पारख ने अपने राजस्थानी उद्बोधन में कहा कि समाज रै काम मांय भागी लोगां रो धन लागै, इण सूं धन री शुद्धि होवै।

श्रीमती सुशीला पूगलिया ने कहा कि यहाँ अनुदान देनेवाले उदार लोग हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। संस्था के मंत्री मालचंद सिंघी ने सभी 27 दानदाता परिवार के लोगों का नामोल्लेख किया तथा संस्था की अन्य जानकारियां प्रस्तुत की। समारोह के दौरान दानदाता जतन पारख, पुष्पराज पूगलिया, भीखमचंद पूगलिया- कोलकाता, धनराज- भीखमचन्द- हेमराज पूगलिया जयपुर,सीए अमरचंद पूगलिया, अभय कुमार- शांति कुमार दुगड़- जयपुर, माणकचंद बोथरा, बजरंग भंसाली- शांति भंसाली हुकमचंद मैना देवी दुगड़, आमोद छाजेड़ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों में डा.चेतन स्वामी, रामदेव बोहरा, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार मारू कमल पूगलिया, रिद्धकरण लूनिया, शिव स्वामी, बजरंग सेठिया, संजय बोथरा, चंद्र सेन पूगलिया, विजय महर्षि, गोपाल राठी, सुशील सेरड़िया, विमल पूगलिया, कांति पूगलिया, महेंद्र मालू, केएल जैन, प्रदीप पूगलिया, तुलसीराम चौरड़िया महेंद्र दूगड़  तोलाराम  पुगलिया महावीर माली मातृशक्ति आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय राज सेवग ने किया।