कोलकाता, 15 मार्च । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गंगा के नीचे चलने वाली ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की यात्री सेवाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। न्यू गरिया से रूबी और जोका-तारातला लाइन से माझेरहाट तक विस्तारित खंड की सेवा शुरू हुई है। लंबे समय से प्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के निचले गंगा खंड पर यात्री सेवाएं शुरू होने पर यात्री खुशी से झूम उठे। किसी ने पहले सफर को कैमरे पर रिकॉर्ड किया तो किसी ने वीडियो कॉल पर अनुभव साझा किया।
गंगा के नीचे के पूरे मार्ग को नीली रोशनी से सजाया गया है, ताकि यात्रियों को पता चल सके कि मेट्रो कब गंगा के नीचे से गुजर रही है। गंगा के ठीक नीचे सुरंग में एक नीली रोशनी चमकती है, जिससे यात्रियों को पता चल जाता है कि वे उस समय नदी के नीचे से गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं, गंगा के नीचे मेट्रो में सफर के दौरान यात्री फोन पर बात भी कर सकते हैं। ऑप्टिकल फाइबर नदी तल में काफी गहराई तक मौजूद है। तो इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा पहले ही मेट्रो के जरिए कोलकाता से जुड़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान मार्ग का उद्घाटन किया था। उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ गंगा के नीचे मेट्रो रेल की यात्रा भी की थी।
मेट्रो की खास बातें-
– एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो मार्ग 4.8 किमी है।
– इसमें से गंगा के नीचे मेट्रो लाइन 520 मीटर है।
– एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक कुल चार स्टेशन हैं।
– कुल 130 मेट्रो दिन भर यात्रियों को सेवाएं देंगी।
– पीक आवर्स के दौरान मेट्रो सेवाएं हर 12 मिनट पर और अन्य समय में 15 मिनट पर उपलब्ध रहेंगी।
– दिन की पहली मेट्रो हावड़ा और एस्प्लेनेड स्टेशनों से सुबह 7 बजे रवाना होती है।
– आखिरी मेट्रो रात 9:45 बजे रवाना होगी। रविवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।
– 520 मीटर लंबी इस सुरंग की दीवारों पर जलीय जंतुओं और जलीय पौधों के चित्र चित्रित हैं।
– हावड़ा मैदान से धर्मतल्ला तक जाने में 10 रुपये लगेंगे।
– दमदम जाने में 25 रुपये का किराया। दक्षिणेश्वर का किराया 30 रुपये।
– रवीन्द्र सदन का किराया 20 रुपये। न्यू गरिया तक का किराया 30 रुपये हैं।