नदिया, 05 दिसंबर । नदिया जिले में कृष्णानगर से हंसखाली की ओर जाने वाले रास्ते पर स्टेट हाईवे पर बुधवार रात सड़क दुर्घटना में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान बुधवार रात घर लौट रहा था तभी हादसा हो गया। शव खाली सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत जवान का नाम शुभंकर अधिकारी था। वह हंसखाली थाने के बेनाली नतूनग्राम इलाके के निवासी थे। बुधवार रात करीब 11 बजे वह बाइक से अकेले घर लौट रहा था। शुभंकर का शव लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने स्थानीय थाने को सूचना दी।