चंडीगढ़, 12 जुलाई। बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाक सीमा पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में घूमते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है। बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ 55 बटालियन के कमांडेंट के. एन त्रिपाठी के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बाओपी खानपुर के अंतरराष्ट्रीय फैंसिंग के पास संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उसने अपना नाम साजिद अली, निवासी खुरगान, जिला शामली (उप्र) का रहने वाला बताया है।
उसका कहना है कि वह धान की रोपाई के सीजन के दौरान मजदूरों के समूह में इधर आया था। रास्ता भटकने के कारण वह सीमा के निकट अंतरराष्ट्रीय फैंसिंग के पास चला गया। बीएसएफ द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वह रात के समय इधर क्या कर रहा था।
बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति को थाना खुईखेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसने अपना जो पता बताया है, उसके आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है।