भाजपा के प्रवक्ता ने कहा-आपरेशन सिंदूर रहा 100 फीसदी सफल

नई दिल्ली, 12 मई । भाजपा ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया है।

भाजपा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 100 फीसदी सफल रहा। जितने हमारे जांबाज पायलट राफेल के साथ गए थे, वह सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके आए, लेकिन किसी नागरिक को नहीं मारा।

भाजपा मुख्यालय में सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता ओर सांसद संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 100 प्रतिशत सफल रहा। जितने हमारे जांबाज पायलट गए थे राफेल के साथ, उतने लौटकर आए। सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके आए, लेकिन किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया।

इस सिंदूर ऑपरेशन के तहत सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया, जिनमें से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में और चार पाकिस्तान में थे। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है।

संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मुजस्सर उर्फ अबू जिंदाल मारा गया। इसके जनाजे में पाकिस्तान के आर्मी चीफ और आर्मी अधिकारी, पंजाब सीएम मरियम नवाज शामिल हुईं। इससे साबित होता है कि आतंकवाद और आतंक को बढ़वा देने वाले एक साथ काम करते हैं। दूसरा जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी यूसुफ अजहर व हाफिज मुहम्मद जमील मारा गया।

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित आतंकियों ने 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि आतंकवाद के खिलाफ हमला होगा, हम पहलगाम के इस आतंकवादी हमले का बदला लेंगे। ये जो बदला होगा वो आतंकवादियों की कल्पना से परे होगा और जो बदला हमने लिया वो आतंकवादियों की सोच से परे था।

उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। 50 वर्षों तक जो संभव नहीं हुआ था, वो इस बार संभव हुआ। किसी भी युद्ध में सिंधु नदी के पानी को रोका नहीं गया था, ये असंभव काम इस बार संभव हुआ। अटारी बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया गया। दोनों देशों के बीच कोई ट्रेड नहीं होगा और इसका खामियाजा पाकिस्तान की इकोनॉमी भुगतेगी।

ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य और गैर-सैन्य दोनों घटक शामिल हैं। गैर-सैन्य रणनीति के हिस्से के रूप में सिंधु जल संधि को खत्म करने के पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा। क्योंकि पाकिस्तान की 80 प्रतिशत कृषि जल संसाधनों पर निर्भर करती है। जल प्रवाह को रोकने से पाकिस्तान की जीडीपी में संभावित रूप से एक-चौथाई की कमी आ सकती है।

संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने और आतंकवाद से निपटने के लिए आम सहमति बनाने के लिए पीएम मोदी ने 20 देशों के नेताओं से सीधे बातचीत की। खास बात यह है कि इन सभी देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया। सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका और यहां तक ​​कि कई इस्लामिक देशों समेत प्रमुख देशों ने भारत के पक्ष में खुलकर खड़े हुए।