कोलकाता, 23 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने वरिष्ठ प्रोफेसर भास्कर गुप्ता को जादवपुर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त कर दिया। इस विश्वविद्यालय का संचालन राज्य सरकार करती है। गुप्ता के नाम की अनुशंसा ममता सरकार ने की थी।

पश्चिम बंगाल सरकार ने जादवपुर विश्वविद्यालय व अन्य छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नामों की सूची राज्यपाल को सौंपी थी। इन विश्वविद्यालयों में अप्रैल 2023 से कुलपति नहीं हैं। मंगलवार को राज्यपाल ने गुप्ता को जादवपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है। बोस राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं।

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इस पर खुशी जताई है। बसु ने उम्मीद जताई है कि कुलाधिपति राज्य सरकार की अनुशंसा के अनुरूप अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति करेंगे। उन्होंने प्रोफेसर भास्कर गुप्ता को बधाई दी है। उल्लेखनीय है सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को नोटिस जारी कर कुलपतियों की नियुक्ति नहीं करने पर जवाब मांगा था।