महेश को 13 दिसंबर को कुछ लोगों ने जला दिया था
नूंह हिंसा मामले में आरोपित हैं बिट्टू बजरंगी
फरीदाबाद, 09 जनवरी। नूंह हिंसा मामले में आरोपित और गौरक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल की सोमवार देर रात दिल्ली एम्स में मौत हो गई। महेश पांचाल को 13 दिसंबर की रात कुछ युवकों ने महेश को आग लगा दी थी।
नूंह हिंसा मामले में आरोपित और गौरक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार अपने भाई महेश के साथ पर्वतीय कालोनी, संजय एनक्लेव में रहता था। आरोप है कि 13 दिसंबर की रात कुछ युवकों ने महेश को आग लगा दी थी। इससे वह काफी जल गया था। तभी से अस्पताल में उपचाराधीन था। करीब 15 दिन फरीदाबाद में इलाज के बाद महेश को दिल्ली एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया करा। सोमवर रात करीब आठ बजे महेश ने एम्स में अंतिम सांस ली।
घटना के अगले दिन सारन थाना पुलिस ने आरोपित अरमान सहित अन्य उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानती रही। इस कारण एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। न्याय के लिए बिट्टू बजरंगी ने कई बार बैठक व पंचायत की। गंभीर रूप से महेश झुलसे महेश ने बताया था कि वह एक हमलावर अरमान को पहचानता है, जो पहले सब्जी मंडी में ही जूस की रेहड़ी लगाता था।
इस मामले में एसीपी अमन यादव का कहना है कि उनके पास महेश की मौत की सूचना नहीं आई है। महेश ने अपनी शिकायत में कहा था कि 13 दिसंबर की रात करीब एक बजे कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो। उसके हां कहने पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस मामले में जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जा चुका है।