उत्तर दिनाजपुर, 03 जनवरी । जिले के बंशीहारी थानांतर्गत पाथरघाटा के सुदर्शननगर पीएचवी हाई स्कूल में बुधवार को एक नौवीं कक्षा का छात्र एक देशी बंदूक और एक कारतूस लेकर स्कूल पहुंच गया। इस बात का पता चलते ही शिक्षकों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस की सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक और कारतूस अपने कब्जे में ले लिया और छात्र को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग के पास असलहा कहां से आया। वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या पहले भी बंदूक स्कूल में लाई गई थी।
स्कूल के हेडमास्टर ननिगोपाल रॉय ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि एक लड़के ने अपने बैग में कुछ छिपा रखा था। पहले मैंने सोचा कि सुपारी काटने की मशीन होगी। फिर उसने खुद ही कहा कि बंदूक है। हमलोग भी डर गये थे।