जयपुर, 03 जनवरी। नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया।

पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाएंगे । दिलावर ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर काम करेंगे। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को धीरे-धीरे आगे लाने का प्रयास रहेगा।

इस अवसर पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अपनी मस्जिदों को आबाद रखो के बयान पर दिलावर ने पत्रकारों से कहा कि राम जन्मभूमि को पूरी जमीन मिल गई हैं। अब कृष्ण जन्मभूमि खुद ही दे दें तो अच्छा होगा। वरना कानून अपना काम करेगा। अदालतें अपना काम करेगी। अभी भी मैं आग्रह करूंगा कि कृष्ण जन्मभूमि हमें मिल जाए तो बेहतर होगा।

दिलावर ने कहा कि कलंकित ढांचे को ढहाने और अस्थायी मंदिर बनाने में मेरा भी आंशिक योगदान था। मैं परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ रामलला के दर्शन करने जाऊंगा।

इस दौरान उनके परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने दिलावर को पदभार ग्रहण की बधाई दी।