चेन्नई, 30 दिसंबर। तमिलनाडु में आधीरात बाद हुए सड़क हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। यह हादसा रात 12ः20 बजे तिरुचि-रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। पुलिस के मुताबिक इस राजमार्ग पर पुदुकोट्टई जिले के नमनसमुथिरम थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान के पास सड़क के किनारे तीन वाहन खड़े थे। तीनों में तीर्थयात्री बैठे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों वाहनों को चपेट में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सेबेस्टियापुरम के पास हुई। सीमेंट से लदा यह ट्रक अरियालुर जिले से शिवगंगा जिले की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया और उसने दो वैन और एक कार को टक्कर मार दी और इसके बाद चाय की दुकान में जा घुसा। मृतकों में एक महिला तीर्थयात्री भी है। घायलों को पुदुकोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है।