कोलकाता, 27 दिसंबर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें पता चला कि गंगासागर की राह में एक बांग्लादेशी जहाज डूबा हुआ पड़ा है। इसे लेकर सीएम ने नाराजगी जताई और अधिकारियों से पूछा कि आखिर इतने दिनों बाद भी जहाज गंगासागर की राह में क्यों पड़ा हुआ है ?
उन्होंने सरकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश का डूबा जहाज़ अभी तक पड़ा हुआ है तो सेना से बात की जा सकती है। उनके पास कई विशेषज्ञ हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, गंगासागर मेला खत्म होने के बाद यह देखा जाएगा कि इस जहाज को मंजूरी दी गई थी या नहीं। ऐसा ही रहा तो गंगासागर जाना मुश्किल हो जायेगा।
ममता ने कहा कि जहाज लंबे समय से डूबा हुआ पड़ा है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए था। आखिर यह हुआ कैसे इसके पड़ताल की जाएगी।