कोलकाता, 27 दिसंबर। बंगाल भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृमंत्री अमित शाह की ओर से दि गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित सोमवार रात कोलकता पहुंचे थे , मंगलवार को इन दोनों शीर्ष नेताओं ने कोर कमेटी और संगठन की तीन बड़ी बैठकें कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कम से कम 35 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ काम करने को कहा है।
इसके बाद अब बुधवार को बंगाल भाजपा ने अलग से बैठक शुरू की है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि बंद कमरे के अंदर हो रही बंगाल भाजपा की सांगठनिक बैठक में अमित शाह द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति बनाई जा रही है। उसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में जिला, मंडल, बूथ तक नेतृत्व तय करने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है ।
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसे बरकरार रखने के साथ ही सीटों की संख्या दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ काम करने को कहा गया है।
इसके साथ ही अनुपम हाजरा जैसे उन नेताओं को पार्टी से किनारे लगाने को कहा गया है जो सार्वजनिक फोरम पर बयानबाजी करते हैं। पूरे राज्य में ऐसे नेताओं की सूची बनाई जा रही है। नए पुराने नेताओं जिनमें बेहतर तालमेल है उनको लेकर अलग-अलग कमेटी बनाई जाने के बारे में सोचा जा रहा है। बैठक के मुद्दे मूल रूप से पार्टी संगठन की मजबूती पर केंद्रित हैं।
अमित शाह ने दिया ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का लक्ष्य भी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एकदिवसीय कोलकाता दौरे के दौरान बंगाल भाजपा को 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने को कहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकता अधिनियम (सीएए) को हर हाल में लागू किया जाएगा।
नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी इकाई के सदस्यों की बंद कमरे में बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सीएए को लागू करना पार्टी की प्रतिबद्धता है। सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह देश का कानून है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह करने का आरोप लगाया।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 से अधिक सीटें हासिल करेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
बैठक में शामिल एक नेता के मुताबिक अमित शाह ने कहा है कि अगले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करना है। भाजपा सरकार का मतलब घुसपैठ व गौ तस्करी का अंत और सीएए के माध्यम से धार्मिक आधार पर सताये गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना होगा।