कोलकाता—सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर। केंद्र ने एनजेपी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके तहत स्टेशन परिसर से सभी दुकानों को पहले ही हटा दिया था। वहीं, शुक्रवार को कटिहार मंडल के एडीआरएम संजय चिलवारवार के नेतृत्व में प्लेटफार्म से दुकानों को हटाने के लिए रेलवे ने अभियान ने शुरू कर दिया है। आरपीएफ और जीआरपीएफ की जवानों की मौजूदगी में शुक्रवार को 10 दुकानों को तौड़ दिया गया।
एडीआरएम संजय चिलवारवार ने बताया कि स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया है। इसी के तहत आज एनजेपी स्टेशन के प्लेटफार्म से दुकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। प्लेटफार्म में करीबन 40 – 42 दुकानें है। जिसमें से 10 दुकानें तोड़ी जा चुकी है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।