ओंकार समाचार

कोलकाता, 17 दिसंबर । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से रविवार को तीन स्‍थानों पर नेत्र परीक्षण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविरों का आयोजन किया गया।

ये शिविर कोलकाता के काशिपुर अंचल में , साहू समाज के सहयोग से तोप्सिया में, तथा भारत सेवाश्रम के सहयोग से वर्धमान जिले के शिमलागढ़ में आयोजित किए गए। शिविरों में कुल 790 मरीजों की जांच की गई ।  इनमें 80 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए 501 मरीजों को चश्‍मे प्रदान किए गए।

सभी मरीजों की ब्‍लड शुगर,  बीपी 

व अन्‍य जांचें मारवाड़ी रिलीफ ससोसायटी की ओर से निशुल्‍क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क वितरित की गई।

कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रहलाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इन शिविरों को कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर कबीर

अहमद,  डॉक्टर मलय दास,  डॉक्टर जयदीप दास,  डॉक्टर शंकर मंडल और डॉक्टर सुकांतो राय का सराहनीय योगदान रहा।

अजय दिवाकर ने बताया कि  जिन मरीजों को ऑपरे

शन के योज्ञ पाया गया है उनके ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 7 जनवरी 2024 को किए जाएंगे।

अजय दिवाकर ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रहलाद राय गोयनका का ध्‍येय लोगों की मदद करना और जिन्‍हें देखने में तकलीफ हो रही है उन्‍हें चश्‍मे देकर या उनकी आंखों के  ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी में रोशनी भरना है।

दिवाकर ने बताया कि सोसायटी के अस्‍पताल में आम नागरिकों को न्‍यूनतम शुल्‍क पर बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध करवाई जा रही है। जनरल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों से बैड का एक दिन का किराया मात्र 50 रुपये लिया जाता है। अस्‍पताल में मौजूद होम्‍योपैथिक चिकित्‍सक मात्र 20 रुपये में परामर्श देते हैं और दवा निशुल्‍क देते हैं। यहां एलोपैथी चिकित्‍सक से मात्र 120 रुपये में परामर्श लिया जा सकता है। परामर्श के साथ दवाएं निशुल्‍क उपलब्‍ध कराई जाती है। अस्‍पताल में जेनेरिक दवाएं 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर दी जाती हैं।