हरिद्वार, 17 दिसंबर। बैरागी कैंप कनखल स्थित परशुराम घाट पर रविवार को आम आदमी पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
इस अवसर पर पार्टी की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी और पूर्व जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी ने युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सागर सिंह, पवन सैनी, अनिता, पूनम सिंह, सुरेश सिंह, प्रेम पाल सिंह वीरभद्र सिंह, हुकुम सिंह, सोनू चौहान, सोनू, दिया, सर्वेश, सीमा, सोमवती, बाबूराम, मदन चौधरी, गीता चौधरी, सुमित, लक्ष्मी, पुनित, वीर सिंह, बलबीर सिंह, रामचरण, मन्नू शर्मा, बलराम, सहित सैकड़ों प्रमुख रहे।
हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दो बड़े राज्यों में सरकार है। आम आदमी पार्टी का संगठन पूरे देश में तेजी से विस्तार हो रहा है। आम आदमी पार्टी की नीतियां लोगों को प्रभावित कर रही हैं।
पूर्व जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी अब तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी की नीतियों का ही असर है कि अब भाजपा भी अपने शासित राज्यों में केजरीवाल मॉडल को लागू कर रही है।
इस अवसर पर सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष अमनदीप, जिला उपाध्यक्ष शीशुपाल सिंह नेगी, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, मयंक गुप्ता, शिवम सैनी, संजय गौतम, अर्जुन सिंह, शाहीन अशरफ प्रवीण कुमार, राम प्रकाश कौशल, गंगेश कुमार, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।