विहिप ने किया 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान

अपने क्षेत्र के मंदिरों में लाइव प्रसारण सामूहिक रूप से देखने का भी आग्रह

उदयपुर, 17 दिसम्बर। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी के लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर सभी को प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या पधारने का आमंत्रण देंगे। उदयपुर में इसके लिए परम्परानुसार पीले चावल वितरण करने का अभियान एक जनवरी से शुरू होगा। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद की ओर से 22 जनवरी 2024 का दिन पूरे भारतवर्ष में दीपावली के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है।

अभियान का आरंभ रविवार को उदयपुर में बीएन विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में हुआ। उदयपुर के प्रमुख संत महंत अमर गिरि महाराज, महंत तन्मय गिरि, महंत रासबिहारी महाराज, महंत सुंदर दास महाराज, महंत दयाराम महाराज, महंत नारायण गिरि महाराज, महंत राधिका शरण महाराज, पुष्कर दास आदि के सान्निध्य में कार्यकर्ताओं को पीले चावल के कलश वितरण किए गए।

इस दौरान चित्तौड़ प्रांत के सह मंत्री सुंदरलाल कटारिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि चित्तौड़ प्रांत के 15 हजार गांवों के चार लाख परिवारों में 17 हजार टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क किया जाएगा और पीले चावल रखकर न्योता दिया जाएगा। इस दौरान उदयपुर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को कुल 11 प्रखंडों में बांटा गया है। इनमें 73 बस्तियां एवं 113 गांव शामिल किए गए हैं। अभियान 01 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा। घर के मुखिया को अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन का आमंत्रण देने के साथ प्रभु श्रीराम के मंदिर का एक चित्र एवं राम मंदिर से संबंधित जानकारी का पत्रक सौंपा जाएगा। सनातन धर्मावलम्बियों से आग्रह किया जाएगा कि 22 जनवरी दीपावली मनाएं तथा दोपहर में अपने क्षेत्र के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सामूहिक रूप से देखने की व्यवस्था करें। सामूहिक भजन, आरती एवं प्रसाद वितरण का भी आग्रह किया जाएगा।

विहिप के प्रचार प्रमुख चंद्र प्रकाश देखावत ने बताया कि पीले चावल के कलश वितरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष सुखलाल लोहार, उपाध्यक्ष सुशील मूंदड़ा, देवेंद्र जवलिया, श्रद्धा गट्टानी, महानगर मंत्री अशोक प्रजापत, सह मंत्री अजीत सिंह, आकाश सोनी, सामाजिक समरसता प्रमुख अविनाश कुमावत, बजरंग दल संयोजक ललित लोहार, सहसंयोजक अजय सालवी, मनीष पटेल, भूपेंद्र आदि भी उपस्थित रहे।