आरोपियों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

8 सुरक्षा कर्मी निलंबित

नई दिल्ली  14 दिसंबर । संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि ललित एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा।

ललित को मामले की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है। वहीं, 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों और उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। चारों आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनके नाम रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र हैं।  घटना के बाद पार्लियामेंट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों की जूते उतरवाकर चेकिंग की गई।

लिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी। सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे। लगभग डेढ़ साल पहले सभी आरोपी मैसुरु में मिले थे। आरोपी सागर जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया था, लेकिन संसद भवन में एंट्री नहीं कर सका था। 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। घटना वाले दिन सभी आरोपी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को कलर स्प्रे बांटा गया।

दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया

दिल्ली पुलिस ने यह मामला एंटी टेरर और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम  के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए सीअरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियां और एक्सपर्ट शामिल हैं।