
रांची, 8 अगस्त । कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांके रोड स्थित कृषि निदेशालय में शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इससे निदेशालय के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री सीधे किसान कॉल सेंटर पहुंचीं और फोन कर किसानों की समस्याओं और उनके समाधान की हकीकत का पड़ताल किया। कई किसानों ने फोन पर मंत्री को बताया कि उसकी शिकायत का समाधान हो चुका है।
मंत्री ने किसान कॉल सेंटर को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए राज्य के किसानों से अपील किया कि वे अपनी समस्याएं टॉल फ्री नंबर 18001231136 पर दर्ज कराएं। ताकि समय पर समाधान हो सके। इससे पहले मंत्री दोपहर जैसे ही निदेशालय पहुंची। मंत्री के दौरे की सूचना पर आनन फानन में सभी कर्मी और पदाधिकारी सचेत हो गए। मंत्री ने किसानों से संबंधित समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के बाद विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत उपायों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि लेट खरीफ फसल के बीज 100 प्रतिशत अनुदान पर अगस्त के अंत तक वितरित कराएं इसमें सरगुजा, अरहर, कुलथी सहीत अन्य बीज शामिल हैं। बीज वितरण में फसल क्षति रिपोर्ट वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मौके पर मंत्री ने बताया कि इस बार रबी फसल का बीज केवल लैम्पस-पैक्स से नहीं, बल्कि लाइसेंस प्राप्त बीज विक्रेताओं से भी मिलेगा। फसल सुरक्षा अभियान के तहत जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी होगी और फसल बचाव के लिए दवा छिड़काव की ठोस व्यवस्था होगी।
बैठक में मुख्य रूप से कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, सहित निदेशक विकास कुमार, भूमि संरक्षण निदेशक अशोक सम्राट, उद्यान के संयुक्त सचिव एस बी अग्रवाल मौजूद थे।