
उत्तर 24 परगना, 08 अगस्त । जिले के बागदा थाना अंतर्गत सिन्द्राणी इलाके में गुरुवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय माकपा नेता स्वप्न साधु जो एक स्कूल के क्लर्क भी है, फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, स्वप्न साधु पेशे से एक स्कूल के क्लर्क हैं और इलाके में माकपा नेता के रूप में पहचान रखते हैं। लेकिन इस पहचान के पीछे वे लंबे समय से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, स्कूल सर्टिफिकेट और सरकारी दफ्तरों की रबर स्टैंप जैसे दस्तावेज तैयार करने के गैरकानूनी धंधे में काफी दिनों से लिप्त थे।
मामले की शुरुआत बुधवार को हुई, जब बागदा थाना पुलिस ने पाथुरिया इलाके से निशिकांत सरकार नामक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसकी पूछताछ में स्वप्न साधु का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने सिन्द्राणी में उसके घर पर छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, बीडीओ ऑफिस के स्टैंप, कई विभागों की रबर स्टैंप, स्कूलों के सर्टिफिकेट पैड और अन्य संदिग्ध कागजात बरामद किए गए।
स्वप्न साधु के खिलाफ पहले से भी स्कूल की कन्याश्री योजना में गड़बड़ी, नियुक्ति में भ्रष्टाचार और धन हेराफेरी जैसे कई आरोप दर्ज हैं। घटना के सामने आते ही तृणमूल कांग्रेस के बागदा पश्चिम ब्लॉक के सह अध्यक्ष न्यूटन बाला ने कहा है कि माकपा नेता मंच से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके अपने लोग ही ऐसे घोटालों में लिप्त पाए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके घर से ढेरों फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं है।
वहीं, इस मामले पर माकपा की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है ।