
कोलकाता, 07 अगस्त ।
उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के एक मामले में बुधवार यानी छह अगस्त को बड़ी सफलता मिली है। न्यू बैरकपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोडाई इलाके में छापेमारी की, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कुल 23 किलोग्राम 658 ग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ के साथ एक तीन पहिया वाहन भी बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोडाई इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। इस दौरान एक तीन पहिया ऑटो (पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 25ए 4846) को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ऑटो के अंदर से कुल 23 किलो 658 ग्राम गांजा जैसे पदार्थ की बरामदगी हुई। जांच में सामने आया कि यह मादक पदार्थ वाहन में सवार दो व्यक्तियों के पास से विशेष रूप से बरामद हुआ है।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान अमित हेला और टपू विश्वास के रूप में हुई है। अमित हेला की उम्र 38 वर्ष है और वह रामकिशोर हेला का बेटा है। वह हेमंत नगर, थाना न्यू बैरकपुर, जिला उत्तर 24 परगना, का निवासी है। दूसरा अभियुक्त टपू विश्वास, जिसकी उम्र 33 वर्ष है, भगीरथ विश्वास का बेटा है। वह भी हेमंत नगर में रहता है।
पुलिस ने गांजा और वाहन को कानूनी प्रक्रिया के तहत ज़ब्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ न्यू बैरकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(सी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह तस्करी किसी बड़े गिरोह से जुड़ी है या नहीं। पूछताछ जारी है और संभावना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।