जोधपुर, 12 दिसम्बर। राजस्थान में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों ने जोधपुर, पाली और ब्यावर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों पर छापा मारा। सभी उद्योगपति टेक्सटाइल और पैकेजिंग से जुड़े हुए है। जोधपुर में शास्त्रीनगर इलाके में एक व्यापारी के निवास और बोरानाडा इंडस्ट्रीज एरिया में छापेमारी की कार्रवाई की। पाली जिला मुख्यालय पर टेक्सटाइल उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग की रेड जारी है। ब्यावर में भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई में जयपुर, जोधपुर सहित राज्य के अलग-अलग जिलों की टीमों के अलावा गुजरात इनकम टैक्स के भी अधिकारियों को शामिल किया गया है।

आयकर विभाग के अनुसार आज सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कई व्यापारियों के घरों व संस्थान पर एक साथ छापा मारा गया। आईटी की एक टीम मंगलवार तडक़े जोधपुर पहुंची। टीम ने शास्त्रीनगर स्थित एक कारोबारी के घर पर रेड दी है। इनके प्रदेशभर में पैकेजिंग का कार्य है। अभी टीम की ओर से व्यापारी के घर पर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य व्यापारियों में भी हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग की अन्य टीम पाली में पहुंची। यहां एक बड़े उद्योगपति के घर और फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। अभी तक चार फैक्ट्री और तीन मकान पर विभाग की कार्रवाई चल रही है। इसी तरह ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के पिपलिया कला में दो औद्योगिक इकाई पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है। पूरी औद्योगिक इकाई में इस वक्त सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए राज्य के प्रमुख आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार रात को ही जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के एक हेरिटेज फोर्ट पर एकत्र हो गए थे। यहां से सुबह चार बजे टीमों को को अलग-अलग जगह के लिए रवाना किया गया। फिलहाल आयकर विभाग ने किसी तरह की अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।