
रांची, 6 अगस्त । राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को सिविल कोर्ट परिसर में किया जाएगा।
लोक अदालत में जिन मामलों का निष्पादन होगा उनमें चेक बाउंस से संबंधित मामले, सुलहनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, सभी तरह के दिवानी मामले, बिजली से जुडे मामले, राजस्व न्या यालय में लंबित मामले इसमें उपभोक्ता संरक्षण फोरम और सर्टिफिकेट केस के लंबित मामले, अंतिम प्रपत्र से संबंधित मामले, श्रम से जुडे मामले और मजदूरी के मामले, रेलवे न्याकयालय में लंबित मामलों के अलावा छोटे आपराधिक मामले जिनमें माप-तौल, वन विभाग, उत्पाद विभाग और ट्रैफिक चालान के मामले शामिल हैं।
वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर झालसा और डालसा की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।