
नई दिल्ली, 6 अगस्त। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर भाजपा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि वहां बहुत विनाश हुआ है। यह बहुत दर्दनाक और चिंताजनक स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
टिहरी गढ़वाल की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन से वहां जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। अब करीब 5 घंटे के बाद इस रास्ते को जेसीबी की मदद से खोला गया है। बारिश भी रुकी है जिसके बाद अब एनडीआरएफ की टीम पैदल ही रेस्क्यू के लिए निकल गई है। उन्होंने बताया कि वे आज घटना स्थल पर पहुंचेंगी।
इस घटना पर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी इसका संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें वहां मौजूद हैं।