बागपत, 12 दिसंबर। बागपत पहुंचे राज्य मंत्री ने शिक्षा माफिया को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। 25 प्रतिशत मुफ्त शिक्षा पर माफियाओं का कब्जा बताया है। सभी स्कूलों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए और डीआईओएस को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
मंगलवार को बागपत पहुंचे राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने विकास भवन में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में बाल शिक्षा , बच्चों के अधिकार, उनके संरक्षण की जानकारी ली है। आरटी के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा की जानकारी लेते हुए उन्होंने नाराजगी जतायी, सभी स्कूलों का पोर्टल पर रजिस्टेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर स्कूलों का डाटा अपलोड न होने के कारण गरीब जरूरतमंद बच्चों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी स्कूलों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है और जल्द ही दूसरे दौरे में इसकी प्रगति रिपोर्ट लेने के लिए भी कहा है। इसके साथ-साथ भिक्षावृत्ति और बाल श्रम रोकने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को कहा गया है।