
नई दिल्ली 04 अगस्त टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयरलाइन की फ्लाइट में सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के दौरान कॉकरोच देखे जाने के बाद विमान की आपातकालीन गहन सफाई की गई। इसके बाद एयरलाइन को माफी मांगने के साथ तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने पड़े।इस उड़ान संख्या एआई 180 में सवार उन दो यात्रियों को उसी केबिन की दूसरी सीटों पर स्थानांतरित कर दिया गया, जिन्होंने कुछ छोटे कॉकरोच होने की शिकायत की थी।
एयर इंडिया ने सोमवार को एक बयान में बतया कि सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई180 में दो यात्री विमान में कुछ छोटे-छोटे कॉकरोच देखकर परेशान हो गए। इसलिए हमारे केबिन क्रू ने दोनों यात्रियों को उसी केबिन की दूसरी सीटों पर बिठा दिया, जहां वे आराम से बैठ गए। बयान में कहा गया कि कोलकाता में ईंधन भरने के दौरान ग्राउंड क्रू ने समस्या के समाधान के लिए तुरंत गहन सफाई की। एयरलाइन का कहना है कि नियमित फ्यूमिगेशन के बावजूद कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कीड़े विमान में घुस जाते हैं। एयर इंडिया ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह स्रोत और कारण का पता लगाकर भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाएगी। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
एयर इंडिया के विमान में आए दिनों कोई न कोई समस्या सुनने को मिल रही है। इससे पहले रविवार को भी एक विमान में तकनीकी समस्या से संबंधित दो मामले सामने आए थे। पहली घटना कोलकाता जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खराबी के बाद बेंगलुरु लौट गई। ‘फ्लाइट ट्रैकिंग’ वेबसाइट फ्लाइटरडार 24.कॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान आईएक्स 2718 करीब दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही और इसके बाद वापस लौट गई। इसके अलावा उसी दिन एयर इंडिया की एक और फ्लाइट सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली एआई 349 विमान को मेंटेनेंस कारणों से रद्द करना पड़ा।