
नई दिल्ली, 04 अगस्त । विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार की जा रही पूंजी की निकासी और अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितताओं का असर सोमवार को एक बार फिर भारतीय मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। नकारात्मक माहौल और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण रुपया आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही डॉलर की तुलना में गिरावट का शिकार हो गया। आज डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा 11 पैसे फिसल कर 87.66 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 87.55 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत जोरदार मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा रुपये ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की तेजी के साथ 87.21 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद भारत की मुद्रा और मजबूत होकर 87.19 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंची। इसके बाद विदेशी निवेशकों की स्टॉक मार्केट से अपनी पूंजी की निकासी शुरू करने से रुपया ऊपरी स्तर से 51 पैसे की गिरावट के साथ 87.70 के स्तर तक पहुंच गया। अंत में डॉलर की आवक में थोड़ी तेजी आई, जिसके कारण रुपये की स्थिति में थोड़ा सुधार भी हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 11 पैसे की कमजोरी के साथ 87.66 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
फौरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत-अमेरिका के बीच होने वाले प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के कारण बाजार में लगातार नकारात्मक माहौल बना हुआ है। टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि पिछले 7 में से 6 दिनों में भारतीय रुपया कमज़ोर रहा है। इस कमजोरी की मुख्य कारण विदेशी पूंजी की लगातार हो रही निकासी है। ऐसे में अगर रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप कर डॉलर की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश नहीं की, तो रुपये पर आने वाले दिनों में भी दबाव बना रह सकता है।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपये में तो कमजोरी बनी ही रही, ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी भारतीय मुद्रा ने कमजोर प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 1.42 रुपये की कमजोरी के साथ 116.52 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 1.56 रुपये की गिरावट के साथ 101.37 के स्तर तक पहुंच गया।