पूर्व प्रधान ने की मामले की सीबीआई जांच की मांग

हुगली, 04 अगस्त । हुगली जिले में उत्तरपाड़ा के कनाईपुर में तृणमूल नेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंस्टर बाघा ने दिवंगत तृणमूल नेता और कानाईपुर पंचायत के पूर्व प्रधान अच्छेलाल यादव पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।

दअरसल सोमवार को श्रीरामपुर थाने की पुलिस बाघा को श्रीरामपुर महकमा अदालत ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में उसने कहा कि मृत तृणमूल नेता पिंटू चक्रवर्ती ने उसकी हड़प ली थी। बाघा ने कानाईपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान अच्छेलाल यादव पर भी जमीन हड़पने का आरोप लगाया। वहीं “हिन्दुस्थान समाचार” से खास बातचीत के दौरान पूर्व प्रधान अच्छेलाल यादव ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, ” मैं चाहता हूं कि मामले की सीबीआई जांच हो ताकि पिंटू के हत्या का सच सबके सामने आ सके। इससे यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि पिंटू, बाघा और मैं किसी जमीन की डीलिंग में हैं या नहीं।”

पुलिस पर सवाल उठाते हुए पूर्व प्रधान ने कहा, “पुलिस को मीडिया को यह बताने में डर लग रहा है कि आरोपित कहां है और वह एक आरोपित का मीडिया इंटरव्यू करवा रही है। बिना प्रसंग का मामले में अच्छेलाल यादव का नाम कहां से आ गया। दअरसल साजिश के तहत अच्छेलाल यादव का नाम गैंस्टर से बुलवाया गया है।”

अच्छेलाल यादव ने आगे कहा, “मामले में गहरी राजनीतिक साजिश दिख रही है। किसी बड़े माथे को बचाने के लिए मामले को दूसरी ओर मोड़ा जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 से ही पूर्व प्रधान अच्छेलाल यादव और तृणमूल कांग्रेस के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में अच्छेलाल हिन्दमोटर में रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में भाजपा नेता दिलीप घोष के साथ नजर आए थे।