
कोलकाता, 04 अगस्त। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से गंगा स्नान के दौरान कथित रूप से 10 रुपये शुल्क वसूले जाने को लेकर ममता बनर्जी के सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
एक 29 सेकंड के वीडियो को साझा करते हुए सुकांत ने आरोप लगाया कि बैद्यबटी निमाई तीर्थ घाट से तारकेश्वर धाम की ओर जा रहे शिवभक्तों से सरकार जबरन शुल्क वसूल रही है। इसे उन्होंने हिंदू विरोधी और कट्टरपंथ समर्थक मानसिकता का प्रतीक बताया।
सुकांत मजूमदार ने सोमवार को (पूर्व ट्विटर) पर लिखा है कि बैद्यबटी निमाई तीर्थ घाट से तारकेश्वर धाम की ओर जा रहे शिवभक्त तीर्थयात्रियों से प्रति व्यक्ति 10 रुपये ‘शुल्क’ वसूल रही है पश्चिम बंगाल सरकार।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं के धार्मिक कर्मकांडों में इस तरह जबरन धन वसूली ममता बनर्जी सरकार की धर्मविरोधी और कट्टरपंथ समर्थक मानसिकता का नग्न प्रदर्शन है।
सुकांत ने सवाल उठाया, “क्या यह केवल पैसे वसूलने का बहाना है, या फिर बंगाली हिंदुओं के लिए यह एक मूक संदेश है कि अब से पश्चिम बंगाल में हिंदू धर्म का पालन भी कर-योग्य होगा?