
पूर्वी सिंहभूम, 4 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर )में ईंट, गिट्टी, बालू और सीमेंट जैसे निर्माण सामग्री की सप्लाई करने वाले छोटे और मझोले वाहन चालकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। जमशेदपुर ऑल सप्लायर 407 ओनर एसोसिएशन के बैनर तले एग्रीको लिट्टी चौक के समीप सैकड़ों वाहन चालकों ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे जब दुकानों से निर्माण सामग्री लेकर ग्राहकों के पास पहुंचते हैं, तो स्थानीय पुलिस उन्हें अनावश्यक रूप से रोकती और परेशान करती है। जबकि दुकानों में पहुंचने वाले सामान के लिए वैध चालान होते हैं, लेकिन छोटे वाहन चालकों के पास अलग से चालान नहीं होता, ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई करना अनुचित है।
संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कंस्ट्रक्शन सामग्री की आपूर्ति ठप हो जाएगी और निर्माण कार्य रुक जाएंगे और इससे लाखों लोगों का रोजगार प्रभावित होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे हस्तक्षेप कर इस समस्या का स्थायी समाधान करें ताकि वे अपना रोजगार सुचारू रूप से चला सकें।
वाहन चालकों ने कहा कि वे कोई अवैध कार्य नहीं कर रहे, फिर भी उन्हें रोजाना पुलिस की कार्रवाई और जुर्माने का सामना करना पड़ता है। यदि प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो वे अपना काम पूरी तरह से बंद करने को मजबूर होंगे, जिससे शहर में निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो सकता है।