कोलकाता, 12 दिसंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। उनके अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 20 दिसंबर को पीएम मोदी से मिलने के लिए समय दिया है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में दोनों की मुलाकात होनी है।
राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए ममता बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। यह बैठक 20 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे होगी।
बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है। उन्होंने कहा था कि 17 से 20 दिसंबर के बीच दिल्ली में विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन की बैठक होनी है, जिसमें शामिल होने के लिए वह जाएंगी। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।
ममता ने कहा था कि वह पीएम से मिल कर बंगाल के बकाए की मांग करेंगी। बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पीएम मोदी मिलने का समय नहीं देंगे तो आगे क्या करना है, मैं जानती हूं।