
कोलकाता, 03 अगस्त । संसद सत्र के बीच तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी के सांसदों के साथ सोमवार, चार अगस्त को शाम 4:30 बजे एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के तृणमूल सांसदों को पार्टी लाइन पर मार्गदर्शन देने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
अचानक बैठक बुलाने को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद में किन मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा और पार्टी किस रणनीति के साथ भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कुछ बड़ी जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया जा सकता है, जिसे लेकर पार्टी के भीतर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, पांच अगस्त को एक और बड़ी वर्चुअल बैठक रखी गई है जिसमें तृणमूल के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जैसे सांसद, विधायक, नगर निगम के महापौर, उपमहापौर, चेयरमैन, जिला परिषद प्रमुख और पंचायत समितियों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
गौरतलब है कि आठ अगस्त को यह बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे पांच अगस्त को ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दिन भी शाम चार बजे अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में यह वर्चुअल बैठक होगी।
इस दो-स्तरीय रणनीतिक संवाद को पार्टी की आगामी राजनीतिक दिशा, संगठनात्मक संरचना और आने वाले विधानसभा चुनाव की योजना से जोड़कर देखा जा रहा है।