
जम्मू, 2 अगस्त। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में एक और आतंकवादी काे मार गिराया गया है। इससे मरने वालों आतंकियाें की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। शनिवार को यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
शुक्रवार शाम को सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले एक आतंकवादी मारा गया था अब एक और आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी भी जारी है।
इससे पहले सुबह पुलवामा निवासी हारिस नजीर डार आतंकवादी सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक अभियान में मारा गया। अभियान के दौरान एके-47 राइफल, एके मैगजीन और ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।