देवघर, 02 अगस्त। सावन माह में देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

शनिवार तड़के 04:09 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया।

जिला प्रशासन के अनुसार सावन मेला में अब तक कुल 44 लाख एक हजार 85 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जर्लापण किया है। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे हैं।

कांवड़िए सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किमी की पैदल यात्रा कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच कर जलार्पण करते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि देवघर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाबा बैद्यनाथ धाम स्थित पूरे मेला क्षेत्र में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा में एटीएस, जिला बल, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं।

दानपात्र से मिले नेपाली और अमेरिकी डॉलर

बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। गिनती के बाद दानपात्र से कुल आय 18,92,047 रुपये के अतिरिक्त नेपाली नगदी और अमेरिकन डॉलर दान स्वरूप प्राप्त हुआ।