
नई दिल्ली, 28 जुलाई। अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा)की सांसद डिंपल यादव पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। राजग के घटक दलों की सभी महिला सांसदों ने इस टिप्पणी की निंदा की है।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राजग सांसदों ने डिंपल यादव के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेरा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर एक टिप्पणी की थी। मौलाना रशीदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से दो महिलाएं बैठी हैं। एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं। इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया।