
लातेहार, 26 जुलाई । सदर थाना क्षेत्र की एक गांव की निवासी आठवीं की छात्रा ने शुक्रवार की रात फंंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इसकी स्पष्ट जानकारी तो नहीं हो पा रही है, परंतु मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक द्वारा बच्ची को कई प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा था,इसी कारण वह खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हो गई।
इस मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने स्कूल के प्रांगण में जमकर हंगामा किया। परिजनों के आरोप के बाद लातेहार पुलिस आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक छात्र के परिजनों के अनुसार आठवीं क्लास की छात्रा शुक्रवार को स्कूल से आने के बाद काफी परेशान थी। शुक्रवार की रात में उसने फंंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली । परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल के एक शिक्षक उसके साथ गलत हरकत करते थे। इस मामले को लेकर पहले भी संबंधित शिक्षक को चेतावनी दी गई थी, परंतु वह सुधर नहीं रहा था। मामले को लेकर शुक्रवार को भी शिक्षक को समझाया गया था। परंतु जब छात्रा स्कूल से घर आई तो वह काफी परेशान थी ।शुक्रवार की रात परेशान छात्रा ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। इधर घटना के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचकर विरोध जताते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है ।
इधर इस मामले में संज्ञान लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुकेश यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्कूलों में मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की व्यवस्था करने की भी मांग की है।