
पूर्वी सिंहभूम, 26 जुलाई। पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसडा पंचायत के मुकन्दासाईं गांव में शनिवार को तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार ढह गई, जिससे घर के अंदर सो रही पांच वर्षीय बच्ची बिमला सरदार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। सूचना मिलने पर पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण मुंडा और कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सरदार परिवार का मकान पूरी तरह कच्चा था और पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिससे दीवार कमजोर हो गई थी। हादसे के वक्त पिता घर से बाहर थे।
प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। बीडीओ अरुण मुंडा ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।