
पूर्वी सिंहभूम, 26 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण खरकई नदी का जलस्तर 3.5 मीटर तथा स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 0.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित नगरीय निकाय व प्रखंड प्रशासन अपने-अपने क्षेत्रों में जलजमाव संभावित इलाकों की निगरानी करें तथा राहत और बचाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। नागरिकों से अपील है कि सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर रहें, नदी के किनारे नहीं जाएं। स्थिति पर प्रशासन के जरिये लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।