कोलकाता / हुगली, 10 दिसंबर। आगामी 24 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक गीता पाठ के कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में हुगली जिले के श्रीरामपुर के महेश जगन्नाथ मंदिर में रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक सैकड़ों सनातनियों ने सामूहिक गीता पाठ किया।

रिसड़ा प्रेम मंदिर के सहयोगी और सामाजिक कार्यकर्ता शरद गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से रिसड़ा प्रेम मंदिर के महाराज ब्रह्मचारी निर्गुणानंद सरस्वती की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सनातनियों को ब्रिगेड मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक गीता पाठ में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में श्रीमत निर्गुणानंद ब्रह्मचारी, सचिव, प्रेम मंदिर आश्रम, रिसड़ा, यमुना गिरि, तारानंद ब्रह्मचारी, केशवानंद तीर्थ, जयदेवानंद तीर्थनाथ, तन्मयानंद ब्रह्मचारी, जगदर्तिहा प्रभु, अंबिकानंद महाराज, सुप्रतिम चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

दरअसल, 24 दिसंबर को ब्रिगेड मैदान में एक लाख लोग सामूहिक गीता पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल के मठ मंदिरों में खासा उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर पूरे राज्य में तैयारियां जोरों पर हैं।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे सांसद कल्याण बनर्जी

इस कार्यक्रम में श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद कल्याण बनर्जी यज्ञ में बैठे। विधायक डा सुदीप्तो रॉय, पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन, जिलाधिकारी, एसडीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में कई तृणमूल नेताओं को आमंत्रित किया गया था। लेकिन खबर है कि भाजपा से किसी को भी न्योता नहीं दिया गया था। हालांकि आयोजक इस आयोजन को लेकर राजनीति नहीं चाहते हैं।

सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था। मुझे भी आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री ने मुझे अपने प्रतिनिधि के तौर पर यहां को कहा था। विश्व शांति के लिए यहां सभी एकत्र हुए हैं। इसलिए मैं शामिल हो गया। सांसद ने कहा कि यह आयोजन पिछले कुछ महीनों से किया जा रहा है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।