कोलकाता, 21 जुलाई । भारत-बांग्लादेश सीमा पर सक्रिय तस्करी पर रोक लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में बीएसएफ के गुवाहाटी फ्रंटियर के जवानों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सिलिगुड़ी यूनिट के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में 225.81 ग्राम हेरोइन के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ के पूर्वी कमान मुख्यालय की ओर से सोमवार को बताया गया है कि यह कार्रवाई आज ही की गई है। खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 78वीं बटालियन के जवानों ने एनसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर सीमावर्ती गांव फांसीदेवा के समीप विशेष तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक भारतीय तस्कर पकड़ा गया जिसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई।बरामद की गई हेरोइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक मूल्यवान मानी जाती है। बीएसएफ ने तत्काल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचित कर जब्त मादक पदार्थ और आरोपित को कानूनी प्रक्रिया के लिए उनके हवाले कर दिया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए बल पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है और जवानों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीएसएफ की इस सफलता को सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बीएसएफ ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें ताकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा जा सके।