रांची, 21 जुलाई । सावन की दूसरी सोमवारी और एकादशी तिथि के अवसर पर ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत औरमांझी दुर्गा महादेव मंदिर में सैकडों शिव भक्तों ने  ढोल नगाड़े और डीजे के साथ स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर दुर्गा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद महाराज उपस्थित हुए।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी उपस्थित थे।

मौके पर स्वामी दिव्यानंद ने लोगों को कैलाश मानसरोवर और देवड़ी देव महादेव के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भगवान शिव का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर है चीन के कब्जे में है। सभी सनातन समाज के शिव भक्तों का यह प्रण लेना होगा कि जैसे श्री राम को मुक्त कराया गया है उसी प्रकार अगला लक्ष्य कैलाश मान सरोवर की मुक्ति के लिए सभी को अपने स्तर से इस दिशा में सहयोग करेंगे।

उन्होंंने कहा कि लोग कैलाश मानसरोवर को चीन के आधिपत्य से मुक्त कराकर पुण्य के भागी बनें।

मौके पर मंदिर और पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य ललिता मेहता, मुखिया दीपक बधाई, दुर्गा शंकर साहू, अजय सिंह, जय गोविंद साहू, शशि, आनंद, राजेश गुप्ता, कुलदीप तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।