
पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जमशेदपुर को देश भर में तीसरा स्थान मिलने की खुशी में शनिवार को शहरभर में जश्न मनाया गया। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जेएनएसी अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मी और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने मिलकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर साकची स्थित बसंत टाकीज चौराहे पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को सम्मानित किया गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर जेएनएसी के अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार और सफाई कर्मी मौजूद थे। सभी ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। कर्मचारियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बसंत टाकीज चौक पर जेएनएसी के अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए, जहां टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी भी शामिल हुए। यहां से जश्न की रैली की शुरुआत ढोल-नगाड़ों के साथ हुई, जो जेएनएसी की ओर बढ़ी। रैली में होली जैसा माहौल रहा और लोगों ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अबीर-गुलाल लगाया। रैली के जेएनएसी पहुंचने पर उप नगर आयुक्त के कार्यालय में केक काटकर तीसरी रैंक पाने की खुशी मनाई गई। केक कटिंग में सफाई कर्मियों की भी सहभागिता रही।
इस मौके पर सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने खुद सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सफाई कर्मियों की मेहनत का ही नतीजा है और अगली बार जमशेदपुर को देशभर में नंबर वन बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम 42 दिनों तक जमशेदपुर में रही थी और हर पहलू की गहन जांच की थी।
उप नगर आयुक्त ने कहा कि इस साल के स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं और प्रयास रहेगा कि शहर हर इंडीकेटर में अव्वल आए। उन्होंने विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार समारोह का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब जमशेदपुर का नाम पुकारा गया, तो हम सब खुशी से झूम उठे। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत 2016 से हुई थी और पिछले साल इसमें 4559 शहरों ने भाग लिया था।