
नई दिल्ली, 18 जुलाई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा के जमीन घोटाले में आरोपित राबर्ट वाड्रा के पक्ष में खुलकर आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन पर हमला बोला है।
भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने शुक्रवार को यहां कहा कि राहुल को राबर्ट वाड्रा के काले कारनामों की पूरी जानकारी है फिर भी वे उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। भाजपा ने इस जमीन घोटाले में राहुल गांधी के भी शामिल होने का आरोप लगाया।
सिन्हा ने कहा कि जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने जो आरोप पत्र दाखिल की है, उसके अनुसार जब वाड्रा ने 58 करोड़ का जमीन सौदा किया था उस दौरान उनकी कंपनी के खाते में सिर्फ एक लाख रुपये थे। उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि या तो राहुल गांधी को इस सौदे की जानकारी थी या वे उसमें शामिल थे। इसी तरह यंग इंडिया कंपनी बनाई थी जिसमें 50 लाख के एवज में 2 हजार करोड़ की संपति हड़पी थी।
राहुल ने गुरुग्राम के जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का खुलकर समर्थन किया। राहुल ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा था कि उनके बहनोई को पिछले 10 सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी धरपकड़ का एक और हिस्सा है।